नई दिल्ली, जनवरी 21 -- शायन घोष-अंशिका कायस्थ भारत के डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस में अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जो छोटे कर्ज और घरेलू खर्चों को आसान बना सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बैंकों की बातचीत के तहत यूपीआई पर दी जाने वाली क्रेडिट लाइन में अब क्रेडिट कार्ड जैसी ब्याज-मुक्त अवधि देने की तैयारी है। इससे उपयोगकर्ताओं को रकम का उपयोग तुरंत करने के बाद एक तय अवधि तक ब्याज नहीं देना होगा, जैसा कि क्रेडिट कार्ड में होता है।नया बदलाव दूर करेगा समस्या मान लीजिए आपके खाते में अभी पैसे नहीं हैं, लेकिन आपको तुरंत Rs.2,000-Rs.5,000 खर्च करने हैं। यूपीआई क्रेडिट लाइन में बैंक आपको पहले से तय रकम उधार दे देता है, जिसे आप यूपीआई से ही खर्च कर सकते हैं। अब तक समस्या यह थी कि जैसे ही आप क्रेडिट ...