नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारत में डिजिटल पेमेंट का सबसे भरोसेमंद और आसान तरीका बन चुका UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) रोजाना करोड़ों लोग यूज करते हैं। इसके सिस्टम पर पड़ रहे दबाव के चलते 1 अगस्त, 2025 से NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने कुछ बड़े बदलाव और नियम लागू किए हैं, जो हर UPI यूजर को प्रभावित करेंगे। इनके साथ सिस्टम की सुरक्षा बढ़ाने के अलावा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जाएगी। आप इन नियमों के बारे में विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं।दिनभर में इतनी ही बार चेक कर पाएंगे बैलेंस अब तक आप जितनी बार चाहें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस UPI ऐप्स (जैसे- Google Pay, PhonePe या Paytm) की मदद से देख सकते थे। हालांकि, अब हर ऐप में एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इसके पीछे वजह है कि अक्सर कुछ ऐप्स बैकग्र...