नई दिल्ली, फरवरी 18 -- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से दुनियाभर में रोज करोड़ों पेमेंट्स किए जाते हैं और यही वजह है कि इस पेमेंट सेवा से जुड़े स्कैम्स भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों एक नया कॉल मर्जिंग स्कैम सामने आया है और इसके बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से चेतावनी जारी की गई है। आइए आपको बताते है कि इस स्कैम के जरिए आपका बैंक अकाउंट कैसे खाली हो सकता है। कॉल मर्जिंग स्कैम में यूजर्स को अनजान नंबर से एक कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर किसी फोन से मिला है। इसके बाद आपसे कहा जाता कि जरूरी बात करनी है और कॉल मर्ज करने के बाद असली स्कैम की शुरुआत होती है। अब NPCI ने यूजर्स को इस स्कैम की जानकारी दी है और इसके बारे में जागरूक रहने को कहा है। सतर्क रहना ही इस स्कैम से बचने का तरीका है।   यह भ...