नई दिल्ली, जुलाई 25 -- आने वाले समय में आपको यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करने के लिए एक शुल्क देना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर संजय मेहरोत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने इस ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से फ्री डिजिटल ट्रांजैक्शन समाप्त किया जा सकता है। आरबीई गवर्नर ने कहा कि यूपीआई लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। लेकिन इसे वित्तीय तौर पर टिकाऊ बनाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी ना किसी को तो खर्च को उठाना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- 2025 में ऑटो स्टॉक ने दिया 168% का रिटर्न, अब प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हुआ शेयरक्या कुछ कहा है आरबीआई के गवर्नर ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए संजय मेहरोत्रा ने कहा है कि यूपीआई मौजूदा समय में बिना किसी यूजर चार्ज ...