नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अगर आप भी पेमेंट करने के लिए ज्यादातर UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द आप UPI से होने वाले पेमेंट्स को EMI में कन्वर्ट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) कथित तौर पर एक नया फीचर डेवलप कर रहा है जो यूजर्स को अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स को मंथली इंस्टॉलमेंट्स (EMI) में बदलने में बदलने की सुविधा देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम क्रेडिट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और रिटेल डिजिटल पेमेंट में अगले चरण की वृद्धि को गति देने की एनपीसीआई की रणनीति का हिस्सा है। इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) की एक रिपोर्ट में इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि एनपीसीआई फिनटेक कंपनियों को एक ईएमआई पेमेंट फीचर इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाने की तैयारी कर रहा है जिससे ग...