नई दिल्ली, जून 10 -- UPESSC UP PGT Exam new date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2022 की परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। पीजीटी भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को प्रस्तावित थी। मंगलवार को आयोग की बैठक में परीक्षा टालने का निर्णय लिया गया। आयोग ने कहा है कि अब यह परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी। नई परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले 4 जून को आयोग में हुई बैठक में कुछ सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह से जानना चाहा था कि क्या वह परीक्षा तय तिथि पर करा लेंगे। उस समय परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा निर्धारित तिथि पर कराने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद परीक्षा टालने के आसार बन गए। तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आयोग के इस फै...