नई दिल्ली, जून 7 -- UPESSC UP PGT admit card, exam city : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आठ जून तक अभ्यर्थियों को यह सूचना मिल जाएगी कि उनकी परीक्षा किस जिले में होनी है और परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड upessc.up.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। पीजीटी के 624 पदों पर 2022 में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उस समय 4,64,605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इस हिसाब से एक पद के लिए 745 अभ्यर्थी दावेदार हैं। गौरतलब है कि प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा 21 और 22 जुलाई को प्रस्तावित है। एडमिट कार्ड वेबसाइट  प्रदेश में शिक...