कार्यालय संवाददाता, जनवरी 21 -- UPTET , UP TGT PGT , UP Assistant Professor Ne Exam dates : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 2026 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया गया। अनियमितता के चलते सीएम के निर्देश पर सात जनवरी को यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके जरिए 910 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 82 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। यूपी टीईटी परीक्षा 2, 3 और 4 जुलाई को प्रस्तावित की गई है। वहीं, बीएड विषय के 107 पदों की परीक्षा की सूचना आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी। आयोग ने प्रवक्ता (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की तिथि भी घो...