मुख्य संवाददाता, सितम्बर 27 -- UPESSC Uttar Pradesh Education Service Selection Commission News : गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिका प्रो. कीर्ति पांडेय को एक सितंबर 2024 को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुरूप भर्तियों में तेजी लाने के लिए उनको पद पर लाया गया था लेकिन सालभर में कोई छाप नहीं छोड़ सकीं। इसके उलट नवगठित आयोग भर्ती परीक्षाएं टालने के ही कारण चर्चा में रहा। 16 और 17 अप्रैल को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा में आयोग के एक संविदा कर्मचारी महबूब अली की गिरफ्तारी के कारण भी काफी बदनामी हुई। आयोग में अनिर्णय की स्थिति का आलम यह था कि तीन बार टीजीटी और चार बार पीजीटी (प्रवक्ता) की परीक्षा तिथि टाली जा चुकी है। सबसे पहले चार व पांच अप्रैल को टीजीटी...