प्रयागराज, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार टाल दिया है। आयोग ने चार सितंबर को परिणाम घोषित करने के साथ ही दो चरणों में 25 सितंबर से आठ अक्तूबर तक और 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक साक्षात्कार आयोजित करने का तिथि जारी की थी। अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में पहले अभ्यर्थियों से आपत्ति लेकर उसका निस्तारण करने और उसके बाद साक्षात्कार कराने का निर्णय लिया गया। उपसचिव विकास सिंह के अनुसार चार सितंबर को घोषित लिखित परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रत्यावेदन दे रहे हैं। इस क्रम में आयोग ने निर्णय लिया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा परिणाम पर आपत्ति है तो वह तीन अक्टूबर की शाम प...