हिन्‍दुसतान, फरवरी 5 -- UP Weather Update: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कल यानी मंगलवार चार फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश से मौसम बदल गया। वहीं आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आठ फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्‍तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। आज कहीं-कहीं बहुत हल्‍की बारिश होने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्‍यम कोहरा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी संभव है। लेकिन इसका असर अधिक नहीं रहेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। उत्तर गुजरात और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्...