हिन्‍दुस्‍तान, फरवरी 4 -- UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदला है। कुछ स्‍थानों पर सोमवार की रात बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ठंडी हवाएं चलीं। बदले मौसम ने बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया। लोगों को एक बार फिर ठंड लौटने का अहसास होने लगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रह सकते हैं। हल्‍की बारिश भी हो सकती है। कल यानी 5 फरवरी को भी कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्‍यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। ताजनगरी आगरा में सोमवार की शाम कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद नमी का स्तर बढ़ गया। हालांकि दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हुआ। मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक होकर...