हिन्‍दुस्‍तान, फरवरी 1 -- UP Weather Update: इस साल जनवरी महीने में लखनऊ का औसत अधिकतम तापमान बढ़ गया है। पांच साल में यदि वर्ष 2016 को छोड़ दें तो यह सबसे ज्यादा है। यदि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 2022 के बाद औसत तापमान बढ़ा है। इस महीने 16 दिन तापमान सामान्य से कम रहा तो 15 दिन सामान्य से काफी अधिक रहा। उधर, कानपुर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही दिन का पारा चढ़ने लगा है। शुक्रवार को दिन का तापमान 28.6 डिग्री पहुंच गया, जो कि कानपुर के सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का दबाव रहा, जिससे सर्दी में कमी आ गई। रात के तापमान में मामूली बदलाव हुआ और सर्दी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते में बूंदाबांदी संभव है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर दृष्टि डालें तो इस महीने लखनऊ का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 28.2 दर...