नई दिल्ली, मई 2 -- यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मई महीने के पहले ही दिन यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के कई जिलों में गुरुवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती रही जबकि गोरखपुर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज अगले 3 घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही मध्यम गरज के साथ आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज पुरवा चली। हवा के झोंको की गति 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रतिघंट...