लखनऊ, अक्टूबर 27 -- यूपी के कई शहरों की हवा में मानकों से 20 फीसदी तक अधिक कार्बन मोनो आक्साइड है। गले में खराश, खांसी, सांस फूलना व आंखों में जलन का कारण बन रही है। कार्बन की अधिकता में पश्चिम यूपी के शहर ज्यादा हैं। कई इलाकों में कार्बन की अधिकतम मौजूदगी का स्तर 83 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब तक पहुंच गया है। प्रदूषण विभाग के मानकों के मुताबिक हवा में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर 4 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब तक होना चाहिए। जबकि दीपावली के बाद यह कई गुना बढ़ गई है। इसकी मौजूदगी का स्तर 20 फीसदी से भी अधिक पहुंच गया है। यह भी पढ़ें- यूपी: शिक्षकों को अफसर बनने का मौका जल्द, BSA और बराबर के पदों पर मिलेगा प्रमोशनक्या होती है कार्बन मोनो आक्साइड यह बेहद खतरनाक और जहरीली गैस है। यह गैस बिना रंग, गंध और स्वाद की होती है। इसके प्रभाव से शरीर में ऑ...