लखनऊ, अक्टूबर 21 -- यूपी के कई शहरों में वायु प्रदूषण के कारण एक्यूआई तेजी से बढ़ा है। पश्चिम यूपी में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है। वहीं, पूर्वी यूपी में एक्यूआई बढ़ा है लेकिन हवा की दिशा बदलने से वायु प्रदूषण पश्चिम के मुकाबले कम रहा। वहीं, तापमान भी अभी स्थिर है और जल्द ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सुबह और रात में सर्दी के अहसास के साथ अब दिन में भी ठंड महसूस होगी। वहीं, पूर्वी यूपी में हवा की दिशा बदलते ही तापमान में वृद्धि शुरू हो गई है। एक दो दिन में हल्के बादलों के कारण दिन के तापमान में मामूली कमी आ सकती है लेकिन रात के तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश से सटे प्रदेश के हिस्सों में गरज चमक की संभावना बनी रहेगी। अब हवा की दिशा दक्षिण पूर्वी हो गई है। सोमवार को अधिकतम ता...