लखनऊ, अक्टूबर 22 -- दिवाली पर जोरदार आतिशबाजी और हवा की गति धीमी पड़ने से मंगलवार से ही दिल्ली से सटे पूरे पश्चिम यूपी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में है। मेरठ में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 के पार दर्ज किया गया। मेरठ सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को जहरीली हवा का जाल रहा। वेस्ट यूपी के अधिकांश जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में रही। प्रदूषकों के स्तर में व्यापक बढ़ोतरी दर्ज की गई। मेरठ के पास गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा में हवा अत्यधिक खराब श्रेणी में रही। आंकड़ों के अनुसार मुरादाबाद, बागपत, बुलंदशहर एवं मुजफ्फरनगर में भी सांसों पर संकट पसरा रहा। रविवार को दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू होने के बाद भी दीपावली के दिन (सोमवार) प्रदूषण बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। दिल्ली और आसपास...