नई दिल्ली, अगस्त 19 -- यूपी में फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग की ओर से फिर भारी बारिश की उम्मीद जताई है। हालांकि पश्चिमी तराई इलाकों में कहीं कहीं अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 22 से 23 तारीख के आसपास लखनऊ समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का आसार है। ऐसे में तापमान नीचे आएगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान कुछ एक इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की फुहार पड़ सकती है। मौजूदा समय मॉनसून की ट्रफ लाइन यूपी से खिसक कर दक्षिण की ओर है। बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब की स्थिति कमजोर पड़ रही है। यह कमजोर होने के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। फिलहाल यह यूपी और उत्तर भारत की ओर से नम हवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। जब निम्नदाब 20 तारीख के बाद कमजोर पड़ते हुए आगे ...