नई दिल्ली, जुलाई 9 -- UP Weather, Rain Alert 9 July: देशभर में जारी मॉनसून की वजह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान मध्य भागों में सक्रिय मॉनसून के जारी रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा, आज 9 जुलाई को दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो 9-15 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश में, 9-11 तारीख के दौरान विदर्भ, 9-11, 14 जुलाई और 15 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, 9 और 13 जुलाई को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, 9 और 14 तारीख को गंगीय पश्चिम बंगाल, 9 और 10 को झारखंड, 13-15 जुलाई के बीच ओडिशा में बहु...