लखनऊ, जून 26 -- यूपी में पिछले कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही के साथ कई इलाकों में छुटपुट बारिश हुई। हालांकि, यूपी वालों को फिर भी गर्मी से राहत नहीं मिली है। मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग, आईएमडी ने 30 जून तक यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे गर्मी का एहसास कम होगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के लगभग 60 जिलों में भारी बारिश होगी। पश्चिम यूपी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं शामली, बागपत, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांस...