वरिष्ठ संवाददाता, मई 26 -- नौतपा का रविवार को आगाज हो गया। पहले दिन तापमान तो सामान्य से कम रहा पर उमस परेशान करती रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार नौतपा में तापमान तो कम रहेगा पर हीट इंडेक्स अधिक होगा। यह गर्मी का अहसास करने का पैमाना होता है। दो जून तक नौतपा चलेगा। माना जाता है कि ज्‍येष्‍ठ मास के इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। धरती सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित करके बारिश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि नौतपा के ज्यादातर दिनों में अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे बना रहेगा।सुबह बादल, फिर उमस भरी गर्मी रविवार सुबह से ही यूपी के कई इलाकों में आसमान में घने बादल छाए हुए थे। ऐसा लग रहा था कि तेज आंधी-पानी से मौसम में बदलाव होगा पर दोपहर आते ही कड़ी धूप खिल गई। नमी अधिक होने...