प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 28 -- UP Weather: जिस वक्त छठ व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दे रही थीं ठीक उसी समय उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'मोंथा' और अरब सागर में बने हवा के अवदाब का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है। कल सुबह से बदली थी और दोपहर में बूंदाबांदी शुरू हुई थी। लखनऊ में रात तक रुक-रुक कर कई इलाकों में बूंदाबादी जारी रही। इसके चलते लखनऊ में दिन के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। रात के तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट आई। वहीं मंगलवार को सुबह-सुबह यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद बुधवार को आसमान आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद बंगा...