वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 7 -- UP Weather Update: शीतलहर ने उत्तर प्रदेश को जकड़ लिया है। कानपुर की रात प्रदेश में फिर सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 05 डिग्री रहा जो सामान्य से लगभग इतना ही कम है। मौसम विभाग के अनुसार हल्के बादलों के कारण रात का पारा कुछ बढ़ सकता है लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। लगातार चल रहीं उत्तर पश्चिमी हवाएं और बीच-बीच दक्षिण पश्चिमी हवाओं के कारण रात-दिन सर्दी बनी हुई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। कानपुर नवंबर के बाद दिसंबर में भी सबसे सर्द रहा है। दिसंबर माह में लगातार कानपुर में रात का पारा सबसे कम चल रहा है। कानपुर का न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री से बढ़कर 05.0 डिग्री हो गया जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी कम रहा। इटावा का न्यूनतम पारा 05.6, मुजफ्फरनगर 05.8, बारा...