नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- सर्दी के मामले में लखनऊ ने पहाड़ों की रानी शमिला को भी पीछे छोड़ दिया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही शिमला (शहर) से कम रहा। आईएमडी के अनुसार बुधवार को शमिला का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, लखनऊ का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। नतीजतन गलन ने पूरे शहर को ठिठुरा दिया। कम दृश्ता की वजह से इकाना स्टेडियम में खेल जाने वाला टी 20 मैच भी रद्द कर दिया गया। वहीं यूपी में लखनऊ का एक्यूआई 171, आगरा का 132, बागपत का 336, गाजियाबाद का 308, बरेली का 108, गोरखपुर का 104, कानपुर 137, वाराणसी 127 दर्ज किया गया। वहीं झांसी का एक्यूआई 66 रहा जो बेहतर है। देश के पश्चिम और मध्य हिस्से के ऊपर प्रति चक्रवाती स्थिति और ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्रों से आ रही जेट स्ट्रीम के प्रभाव से...