प्रमुख संवाददाता, जनवरी 2 -- सर्द हवाओं का सितम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान बाराबंकी शिमला से भी ठंडा रहा। शिमला में न्यूनतम पारा चार डिग्री तो बाराबंकी में तीन डिग्री दर्ज किया गया। यह प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा, मेरठ में दिन का पारा सबसे कम रहा। लखनऊ में अधिकतम 21 और न्यूनतम 7 डिग्री पारा रहा। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 2026 के पहले दिन सूरज बादलों की चादर ताने सोते रहा। धूप नहीं निकलने और सर्द हवाओं के असर से मेरठ में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। गुरुवार को मेरठ कुल्लू से ज्यादा ठंडा रहा। मैदानों में विभिन्न स्थानों पर बारिश के बाद आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा और बर्फीली हवाओं की दस्तक शुरू होगी। शुक्रवार से वेस्ट यूपी में 10-15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज बर्फी...