नई दिल्ली, फरवरी 26 -- UP Weather, IMD Rain Alert: उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 26-28 फरवरी, उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी 26-28 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट है। वहीं, कोंकण इलाकों में अगले 24 घंटे में हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में कल से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) रहा, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर, गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सामान्य से काफी ऊपर (3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस) रहा। कल, देश के मैदानी इलाको...