वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 4 -- UP Weather Update: ला नीना प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक जलवायु घटना से जुड़ी है। इसके असर से ठंडी हवाएं बहने लगती हैं। इस वर्ष ला नीना की स्थिति है और यह प्रभावी हो गई है। इससे माना जा रहा है कि सर्दी लंबे समय तक पड़ेगी। पीक डेज यानी तापमान में गिरावट वाले दिनों की संख्या भी अधिक हो जाएगी। नवंबर के बाद दिसंबर के महीने में भी सर्दी का सिलसिला जारी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दित्वा चक्रवाती तूफान के कारण ऊपरी सतह पर बार-बार बादल आ रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की रात कानपुर में बादल छा जाने का असर न्यूनतम तापमान पर पड़ा। घने बादलों के कारण रात में सर्दी का अहसास कम रहा। न्यूनतम पारा 11 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह से पूरा शहर धुंध और कोहरे की चादर से ढंक गया। रात का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया ...