लखनऊ, अगस्त 1 -- यूपी के आगरा मेबीते 24 घंटे में भले ही 51.4 एमएम बारिश हुई हो मगर उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है। हवा में आर्द्रता का स्तर नीचे गिरने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हवा में नमी का स्तर 95 फीसदी रहा है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। मौसम विभाग की मानें तो पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि बुधवार से ताजनगरी में रुक-रुककर बारिश हो रही है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली है। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को 13 एमएम बारिश हुई है। गुरुवार को 38.4 एमएम पानी गिरा है। हवा में नमी का स्तर भी 95 फीसदी दर्ज किया गया है। दिन का तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 26.8 डिग्री सेल्सियस रि...