नई दिल्ली, मई 8 -- नए पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरणों के कारण यूपी के कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट बना हुआ है। लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में सुबह बारिश हुई। वहीं प्रयागराज में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कड़कती बिजली के बीच आंधी-पानी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगी होर्डिंग व कई पेड़ टूटकर गिर गए जिससे रास्ता बंदा हो गया। वहीं सुलतानपुर में आंधी में एक पेड़ उखड़कर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिससे बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। यूपी के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कानपुर के आसपास कानपुर देहात, कन्नौज आदि में आंधी-पानी का यलो अलर्ट घोषित किया गया है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, ...