लखनऊ, अप्रैल 26 -- UP Weather Update: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रहे यूपी के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। रविवार से यूपी के कई जिलों का मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल से बादल छाए रहेंगे। बारिश और आंधी आने की भी संभावना है। इसके बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की भी उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अयोध्या, आजमगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। आजमगढ़ में 27 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा 29 और 30 अप्रैल को भी आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुंदेलखंड के कई इलाकों में भी मौसम के बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने बांदा में एक या दो मई को बारिश की संभावना जताई है। ...