संवाददाता, मई 25 -- यूपी में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव दिख रहा है। धूप और काले बादलों की आंख मिचौली जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर और बागपत समेत आस पास के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। अगले चार दिन...