संवाददाता, नवम्बर 24 -- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में छह दिन बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर लौट आई हैं। इससे दिन-रात के तापमान में कमी आने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। कोहरे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को जहां वेस्ट यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बताई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग में कहीं-कहीं घना कोहरा (सतही क्षेतिज दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच) होने की संभावना जताई है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 नवंबर के लिए भी मौसम शुष्क रहने और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला...