नई दिल्ली, मई 24 -- UP Weather Update : यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी है। आज भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिन यानी 29 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। यूपी के तराई और पूर्वी इलाकों में बारिश के चलते तापमान की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रयागराज, फतेहपुर, कोशांबी, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा फरुखाबाद, कन्नौज , कानपुर नगर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, झांसी, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथ...