प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 31 -- यूपी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में अत्यंत घना कोहरे की चेतावनी जारी की है। साथ ही पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। सूबे में कानपुर का तापमान फिर सबसे कम दर्ज किया गया। प्रदेश के 22 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। कानपुर शहर में 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इसी तरह बाराबंकी में 4.8, शाहजहांपुर में 5.9, चुर्क (सोनभद्र) में 6.0, हरदोई और बरेली में 6.5, मेरठ में 6.7, सुलतानपुर में 6.8, फतेहपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इटावा और हमीरपुर में 7.2, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर में 7.4 से 7.5deg डिग्री सेल्सियस न्यूनतम ताप...