प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 29 -- UP Weather News: यूपी में एक बार फिर मौसम बदल गया है। सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से शहरों के तापमान में गिरावट आई है। ठंड लगने लगी है। वहीं आज यानी बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर को पश्चमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।लखनऊ में बारिश से छह डिग्री नीचे आया पारा राजधानी में बेमौसम बारिश और आसमान में बादलों के छाए रहने के कारण लगातार दूसरे दिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। स्थिति यह थी कि कई जगह लोगों को दिन में पंखे बंद करने पड़े। वहीं, रात में कई इलाकों में तेज बारिश हुई। यह भ...