लखनऊ, जुलाई 24 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी ने कहा है कि आज फिर पश्चिम यूपी में भारी मानसूनी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पूरे हफ्ते यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन भी गरज के साथ बादल बरसेंगे। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम यूपी में देखने को मिलेगा। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, हापुड़ के अलावा आगरा, अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश की भी संभावना है। यूपी के कई जिलों में थोड़े समय की शांति के बाद मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है। रविवार को राज्य के कई इलाकों में अच...