नई दिल्ली, फरवरी 2 -- UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। पिछले कुछ दिनों से लोग सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं। तापमान में भी वृद्धि‍ हो रही है। कल यानी तीन फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। तीन फरवरी को पश्चिमी तो चार फरवरी को पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी को भी उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों पर बहुत हल्‍की से हल्‍की वर्षा हो सकती है। इस दौरान देर रात और सुबह के समय अलग-अलग स्‍थानों पर छिछला से मध्‍यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्‍सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और उसके बाद उसी मात्रा में वृद्धि होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में ध...