नई दिल्ली, मार्च 17 -- UP Weather Update: यूपी में मौसम का उतार चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार की सुबह अचानक से गोरखपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश शुरू हो गई। हालांकि कुछ मिनटों में ही यह बंद भी हो गई लेकिन बढ़ती गर्मी के बीच मौसम के इस बदलाव से लोगों ने कुछ राहत जरूर महसूस की। हालांकि बारिश के बाद धूप भी निकल आई। रविवार को भी पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा था। आसमान में हल्के बादल छाए रहे और पछुआ चली। हवा की नमी में करीब 6 से 8 फीसदी का इजाफा हो गया। हालांकि दोपहर बाद बादल आसमान से गायब हो गए। सूरज की किरणें एक बार फिर अपने रौ में आ गई। मौसम में बदलाव का असर दिन के तापमान पर दिखा। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान अधिकत...