लखनऊ, जुलाई 17 -- उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी के साथ पश्चिमी में भारी बारिश के आसार हो गए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान-झारखंड में बने डिप्रेशन जोन से यूपी के कानपुर में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बुधवार को 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के बीच तेज बारिश से मौसम खुशगवार रहा। दिन में भी छिटपुट बारिश हुई लेकिन शाम को मौसम पूरी तरह बदल गया, हालांकि दिन में उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। राजस्थान और झारखंड में डिप्रेशन जोन मंगलवार रात से बना हुआ है। इस कारण यहां तो बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दाब के क्षेत्र से झारख...