लखनऊ, अप्रैल 11 -- यूपी में मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए। तेज गरज के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। इसी के बीच अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग ने वज्रपात, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। हवा ने रफ्तार पकड़ ली है। आसमान पर बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शुक्रवार को यूपी के 54 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान वज्रपात, बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पूर्वा-पछुआ हवाओं के समागम से...