संवाददाता, जुलाई 5 -- मानसून यूपी में मध्य प्रदेश के रास्ते 17 जून को दाखिल हुआ था। इसके बाद से प्रदेश में यह अब तक सक्रिय है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों से बादल छट जाएंगे। मानसून ब्रेक में ही बादल पूरी तरह हटते हैं। पहला स्पेल खत्म होते ही रविवार, सोमवार और मंगलवार बारिश की संभावना न के बराबर रहेगी। अगला स्पेल बिहार के रास्ते होने की संभावना है। इससे कानपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। पहले स्पेल के बाद 48 से 72 घंटों में विशेषकर दिन की गर्मी बढ़ जाएगी। तापमान 37 डिग्री या इससे अधिक जा सकता है। इसके विपरीत रात का पारा 25 डिग्री या इससे कम रहने की संभावना है। इसके बावजूद नमी का प्रतिशत अधिक होने के कारण हीट क्लब टेंप्रेचर बढ़ जाएगा। हीट इंडेक्स अधिक होने के कारण गर्मी का अहसास अधिक होगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सु...