वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 2 -- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच हवा की दिशा तो बदली लेकिन उत्तर-पश्चिमी नहीं हुई। कहीं-कहीं बादलों के छंटने से तेज धूप खिली और तापमान बढ़ गया। चार नवंबर को महीने के पहले पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के आने की संभावना है। इसके बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का अहसास बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पांच तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। अरब सागर के कम दबाव के क्षेत्र के बाद डिप्रेशन और फिर बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कानपुर में भी अच्छी बारिश हुई। आसमान साफ होते ही पारे ने फिर छलांग लगा दी। मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार नवंबर तक पहला पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इससे पहाड़ों पर बारिश होगी। संभावना है कि इसके बाद से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। यदि तब उत्...