नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- यूपी में पुरवा और पछुआ की दोस्ती लोगों को हैरान कर रही है। 20 दिनों में दूसरी बार ऐसा हुआ जब पश्चिमी विक्षोभ जो कि तीन से चार दिन में सूबे के ऊपर से निकल जाता है, अटक गया। पुरवा हवा से मिल रही नमी ने इसे ताकतवर बना दिया। अब यही पश्चिमी विक्षोभ पुरवा से ताकत लेकर 18 अप्रैल से फिर अपना असर दिखाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान बढ़ना शुरू होगा जो कि 17 तक जारी रहेगा। इसके बाद पुरवा की नमी लेकर पूर्वी यूपी के ऊपर आसमान में बन रहा सिस्टम कई जिलों में बारिश कराएगा। आंधी के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। तेज हवा यहां भी चलेगी। यह भी पढ़ें- लखनऊ व वाराणसी में जाम से निबटने को बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार, DM को पत्रयह है मौसम में उतार चढ़ाव की वजह मौसम में उत...