संवाददाता, जनवरी 22 -- यूपी में मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 22 से 27 जनवरी तक बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 15 शहरों में ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार 22 जनवरी की रात से पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू होगी, जो 23 जनवरी को पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैल जाएगी। 25 जनवरी को मौसम थोड़ा शुष्क रहेगा। गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी से वर्षा का अगला दौर शुरू होगा, जो अगले 1-2 दिनों तक जारी रह सकता है। प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में 30 से 50 किमी. प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। लखनऊ, कानपुर, बरेली और मेरठ सहित कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। बारिश के कारण अगले 2-3 दिनों में न...