नई दिल्ली, जून 10 -- जून में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। सोमवार को सुपर हीट वेव ने यूपी के 19 जिलों को झुलसाकर रख दिया। आगरा और झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहे। यहां पारा 45.9 डिग्री रहा। लखनऊ में अधिकतम पारा 42 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में आज आसमान से आग बरेसगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी सुपर हीट वेव रहेगी। कई जिलों के लिए सुपर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार यहां आग बरसी और लू चली। सूरज के तेवर तल्ख रहे। उत्तर-पूर्वी हवाएं बीच-बीच में चलने से नमी भी काफी थी। अधिक तापमान में नमी ने गर्मी का अहसास ज्यादा बढ़ा दिया, इस दौरान सोमवार को शुष्क हवाएं चलीं।11 से बदल सकता है मौसम भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मंगलवार को भी हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी। तापमान अधिक...