प्रमुख संवाददाता, जून 15 -- UP Weather Update: तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के बीच यूपीवालों के लिए राहत की खबर है। आज से मौसम बदलने की उम्मीद है। राहत की रिमझिम शुरू हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। यूपी के ज्यादातर जिलों में कल से बारिश के आसार हैं। शनिवार को लखनऊ का तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया था। यह सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा रहा। उमस की अधिकता शनिवार को भी रही। नतीजतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा 29.8 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल में चक्रवाती परिस्थितियों का असर रविवार की दोपहर या शाम के बाद दिख सकता है। आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और दो दिनों में गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में मानसून...