कानपुर वरिष्ठ संवाददाता, मई 20 -- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-बारिश की जो आशंका बन रही थी, वो अब न के बराबर है। प्रदेश के कुछ हिस्से में यह संभावना 25 मई तक बनी रहेगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति अब तक सामान्य बनी हुई है। अरब सागर में चक्रवात 'शक्ति' के भी आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभों से लेकर आधा दर्जन परिसंचरण बने हुए हैं। इस कारण पूरे देश में आंधी-पानी के आए दिन आसार बने हैं। उत्तर प्रदेश में भी मौसम असामान्य बना है। कहीं ओले पड़ जा रहे हैं तो कहीं लू चल रही है। इसकी वजह विक्षोभ, परिसंचरण व लगातार आ रही नमी बताई जा रही है। मंगलवार को अधिकतम नमी का प्रतिशत 76 और न्यूनतम 46 रहा। मई में यह नमी अधिक मानी जाती है। त...