लखनऊ, मई 22 -- यूपी में बुधवार शाम से अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पहले पश्चिम यूपी में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। हवा की गति तेज होने की वजह से कई घरों के टिन शेड उड़ गए। इसके बाद पूर्वी यूपी में भी देर रात मौसम बदल गया और आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। पिछले चार दिनों से चल रही मौसमी उथल पुथल का दायरा लखनऊ तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से अगले तीन चार दिन तक आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर हवा की चक्रवाती स्थिति निम्न दाब में बदल गई है। साथ ही यह उत्तर की ओर बढ़ रही है। इस ओर पहले से ही एक ट्रफ पंजाब से लेकर यूपी के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसी की वजह से तराई समेत कई जिलों में बार-बार आंधी बार...