लखनऊ, अप्रैल 17 -- Up Weather Update: यूपी के कई जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। देर शाम तेज आंधी-बारिश से हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए और बिजली के खंभे गिर गए। आंधी-बारिश वाले जिलों में तापमान घटा है लेकिन झांसी और आगरा गुरुवार को प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहे। बाराबंकी में जैदपुर, रामसनेहीघाट, सूरतगंज व सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में टीन शेड व पेड़ गिरने की घटनाओं में छह वर्षीय बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। बाराबकी में आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खंभे उखड़ गए जिससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। अमेठी के शुकुल बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की और बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की...