हिटी, नवम्बर 3 -- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है। पश्चिमी-उत्तर हवा की वजह से सर्दी बढ़ने की उम्मीद है। कई जिलों में दिन में धूप खिलेगी लेकिन तीन से चार नवंबर तक महीने का पहला पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के आने की संभावना है। इसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड का अहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक तीन नवम्बर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश् संभाग में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। चार और पांच नवंबर को दोनों संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में आसमान आम तौर पर साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। तीन नवंबर के लिए पश्चिमी और पूर्वी संभाग में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है...